scorecardresearch
 

2जी: चिदंबरम को आरोपी बनाने की याचिका पर सुनवाई 3 दिसंबर तक टली

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 2जी मामले में चिदंबरम को आरोपी बनाने की याचिका पर सुनवाई 3 दिसंबर तक टाल दी है. जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में याचिका दायर कर गृह मंत्री चिदंबरम को मामले में आरोपी बनाने की मांग की है.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 2जी मामले में चिदंबरम को आरोपी बनाने की याचिका पर सुनवाई 3 दिसंबर तक टाल दी है. जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में याचिका दायर कर गृह मंत्री चिदंबरम को मामले में आरोपी बनाने की मांग की है.

Advertisement

स्वामी का आरोप है कि 2जी स्पेक्ट्रम के दाम और प्रवेश शुल्क तय करने में ए राजा के साथ चिदंबरम की भी भूमिका थी. सुब्रमण्यम स्वामी ने दो दिन पहले कोलकाता में भी चिदंबरम और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे.

गौरतलब है कि अदालत ने 24 अक्‍टूबर को चिदंबरम पर लगे आरोपों पर सुनवाई 8 नवंबर तक के लिए टाल दी थी. स्वामी ने चिदंबरम पर आरोप लगाए हैं कि 2008 में जब वो वित्त मंत्री थे और स्पेक्ट्रम की बिक्री को लेकर तय कीमतों पर उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया. अगर वो चाहते तो गड़बडझाले को रोक सकते थे.

सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया था कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 10 से 12 लोग और शामिल रहे हैं लेकिन मामले में जांच के दायरे से अब भी बाहर हैं. स्वामी ने कहा था कि जांच सही दिशा में चल रही है लेकिन उन्हें लगता है कि सीबीआई कुछ विशिष्ट लोगों से पूछताछ नहीं कर रही. उन्होंने यह भी कहा था, ‘मैं अपनी ओर से इस मामले में इस तरह से काम करुंगा कि सीबीआई को इन लोगों को भी जांच के दायरे में लाने के लिए बाध्य कर दूंगा.’

Advertisement
Advertisement