कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर जेपीसी जांच की मांग खारिज कर दी है. सोनिया के इस रुख के बाद विपक्ष की बौखलाहट और ज्यादा बढ़ गई है.
सोनिया गांधी ने साफ शब्दों में कहा है कि भ्रष्टाचार एक कड़वा सच है. साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार सबसे ज्यादा भ्रष्ट है. सोनिया के ताजा बयान के बाद तिलमिलाई बीजेपी केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करने की तैयारी में है.
गौरतलब है कि सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. इस सत्र में सांसदों ने एक भी दिन कामकाज न करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. हंगामे से सत्र की शुरुआत हुई और अब समापन भी हंगामे से ही होने जा रहा है.