अटॉर्नी जनरल जी ई. वाहनवती ने 72 कंपनियों के 2 जी लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश की है. अटॉर्नी जनरल ने 22 अगस्त को यह सुझाव टेलीकॉम मंत्रालय को भेजा था.
वाहनवती ने यूनीनॉर, लूप, एटीसलाट के दो, डाटाकॉम सोल्यूशन और एसटेल के लाइसेंसों को रद्द करने की सिफारिश की है.
ज्ञात हो कि 2010 के सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक 122 में से 85 कंपनियां लाइसेंस के सभी शर्तों पर खड़ी नहीं उतरती थीं. जिसके बाद भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अटॉर्नी जनरल से कानूनी सलाह मांगी थी.