scorecardresearch
 

2जी: अटॉर्नी जनरल ने की 72 लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश

अटार्नी जनरल गोलाम ई. वाहनवती ने 2 जी में 72 कंपनियों का लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश की है. अटार्नी जनरल ने यह सुझाव 22 अगस्त को टेलीकॉम मंत्रालय को भेजा था.

Advertisement
X
2 जी स्पैक्ट्रम घोटाला
2 जी स्पैक्ट्रम घोटाला

अटॉर्नी जनरल जी ई. वाहनवती ने 72 कंपनियों के 2 जी लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश की है. अटॉर्नी जनरल ने 22 अगस्त को  यह सुझाव  टेलीकॉम मंत्रालय को भेजा था.

Advertisement

 वाहनवती ने यूनीनॉर, लूप, एटीसलाट के दो, डाटाकॉम सोल्यूशन और एसटेल के लाइसेंसों को रद्द करने की सिफारिश की है.
ज्ञात हो कि 2010 के सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक 122 में से 85 कंपनियां लाइसेंस के सभी शर्तों पर खड़ी नहीं उतरती थीं. जिसके बाद भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अटॉर्नी जनरल से कानूनी सलाह मांगी थी.

Advertisement
Advertisement