पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजा को सीबीआई जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है.
सीबीआई बुधवार को भी ए. राजा से गहन पूछताछ कर रही है. 2जी घोटाले में अहम किरदार निभाने वाले कई संदिग्धों के ठिकानों पर सीबीआई पहले ही छापे मार चुकी है. बहरहाल, ताजा घटनाक्रम से इतना तो साफ हो ही गया है कि सीबीआई ने जांच में तेजी लाने का मन बना लिया है.