scorecardresearch
 

राडिया के घर पहुंची सीबीआई, मिले अहम सबूत

2जी स्पेक्ट्रम मामले में धीरे-धीरे ही सही लेकिन सीबीआई अपना शिकंजा कसती जा रही है. ताबड़तोड़ छापामारी के बाद सीबीआई अब नीरा राडिया से पूछताछ में जुटी हैं.

Advertisement
X

2जी स्पेक्ट्रम मामले में धीरे-धीरे ही सही लेकिन सीबीआई अपना शिकंजा कसती जा रही है. ताबड़तोड़ छापामारी के बाद सीबीआई अब नीरा राडिया से पूछताछ में जुटी हैं.

Advertisement

राडिया और राजा के बीच बातचीत

छापामारी में मिले 82 हजार दस्तावेज और नीरा राडिया की 5 हजार से ज्यादा फोन कॉल्स के आधार पर सीबीआई नीरा राडिया से सवाल-जवाब कर रही है.

राडिया और कनिमोलि के बीच बातचीत

सूत्रों के मुताबिक नीरा राडिया से खासकर उनकी बैंक ट्रांन्जेक्शन के बारे में पूछताछ हो रही है. सूत्रों की माने तो कई ट्रांन्जेक्शन ऐसी हैं, जिनका जवाब नीरा राडिया नहीं दे पा रही हैं.

राडिया और नोएल टाटा के बीच बातचीत

फिलहाल सीबीआई की हाईलेवल की टीम नारी राडिया से सच्चाई उगलवाने में जुटी है.

Advertisement
Advertisement