scorecardresearch
 

2जी केस: सीबीआई फिर करेगी राजा से पूछताछ

दिल्ली की एक अदालत ने 2जी घोटाले में सीबीआई को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहूरा और रिलायंस एडीएजी समूह के वरिष्ठ अधिकारी गौतम दोषी को न्यायिक हिरासत में फिर से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है.

Advertisement
X
ए राजा
ए राजा

दिल्ली की एक अदालत ने 2जी घोटाले में सीबीआई को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहूरा और रिलायंस एडीएजी समूह के वरिष्ठ अधिकारी गौतम दोषी को न्यायिक हिरासत में फिर से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने एजेंसी को यह अनुमति दे दी. सीबीआई ने अनुरोध किया था कि मामले की जांच की प्रगति को देखते हुए उसे आरोपियों से नए सिरे से पूछताछ करने की जरूरत है. सीबीआई को मामले में तीसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल करना है.

अदालत ने बचाव पक्ष के वकील की दलील को अस्वीकार कर दिया. उनकी दलील थी कि उन्हें नहीं पता है कि एजेंसी आरोपियों से पुन: पूछताछ क्यों करना चाहती है. अदालत ने कहा, ‘यह अदालत और अभियोजन के बीच का मामला है. इस चरण में आरोपी को अपनी दलीलें रखने का अधिकार नहीं है.

सीबीआई के आवेदन को स्वीकार किया जाता है.’ सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के एक वकील ने आपत्ति करते हुए कहा कि सीबीआई को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह क्यों और किस संबंध में पुन: पूछताछ के लिए अनुमति मांग रही है.

Advertisement

सीबीआई ने राजा और अन्य से पूछताछ की अनुमति के लिए आवेदन किया है. राजा और अन्य आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं. आवेदन में कहा गया है कि मामले में जांच चल रही है और तीन आरोपियों ए राजा, सिद्धार्थ बेहूरा तथा गौतम दोषी से न्यायिक हिरासत में पूछ किए जाने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement