द्रमुक सांसद कनिमोझी अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद जब 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिल्ली की अदालत में सुनवायी के लिए पेश हुई तो वह शांत दिख रही थीं.
द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की 43 वर्षीय बेटी कनिमोझी को जब महिला कांस्टेबल अदालत में लेकर आयी तो वह बहुत अधिक नहीं बोल रही थीं और सुनवायी के दौरान वह अपने पति अरविंदन के बगल में बैठी थीं.
कनिमोझी ने वही नारंगी रंग का सलवार सूट पहन रखा था जो उन्होंने शुक्रवार को पहना था. उन्हें तिहाड़ के जेल नम्बर छह में रखा गया है. जब वह सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी के समक्ष पेश होने के लिए आयी तो उनके नाबालिग पुत्र आदित्यन, उनकी मां रजाती अम्मल और अन्य रिश्तेदारों ने उनसे भेंट की.
कनिमोझी को जब लॉकअप में ले जाया जा रहा था तब उनकी मां को रोक दिया गया. बाद में उनके वकील ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय जाएंगी.
इससे पहले अदालत ने कनिमोझी और कलैंगर टीवी के प्रबंधन निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जमानत यह कहते हुए खारिज कर दी कि अपराध गंभीर है और गवाहों को प्रभावित करने की संभावना खारिज नहीं की जा सकती.
इस बीच अदालत ने कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल लिमिटेड के निदेशकों आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल की जमानत याचिका पर आदेश 24 मई तक स्थगित कर दिया. उसी दिन अदालत शाहिद बलवा की जमानत पर अपना फैसला सुनाएगा.