scorecardresearch
 

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला दिमाग को झकझोर देने वाला है: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नीरा राडिया से बातचीत के टेप से जो खुलासे हुए हैं, वो झकझोर देने वाले हैं. 2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी की.

Advertisement
X

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नीरा राडिया से बातचीत के टेप से जो खुलासे हुए हैं, वो झकझोर देने वाले हैं. 2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी की.

Advertisement

राडिया के टेप्स की चर्चा करते हुए अदालत ने कहा कि हम अक्सर नदियों के प्रदूषण, यहां तक कि गंगा नदी के प्रदूषण की बात करते हैं, लेकिन ये प्रदूषण तो दिमाग को हिला देने वाला है.

उधर, सीबीआई राडिया के टेप्स को सील लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपने पर सहमत हो गई है. याचिकाकर्ता वकील प्रशांत भूषण की ओर से टेप्स को सुरक्षित रखे जाने की मांग पर सीबीआई ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के हवाले करने की बात कही. इस बीच सरकार ने कहा है कि वो 2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने को तैयार है.

Advertisement
Advertisement