scorecardresearch
 

पीएसी ने 4 अप्रैल को राडिया और टाटा को बुलाया

लोक लेखा समिति (पीएसी) ने टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनिमितता मामले में भूमिका पर चर्चा के लिए चार अप्रैल को कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया और टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा को बुलाया है.

Advertisement
X
नीरा राडिया
नीरा राडिया

Advertisement

लोक लेखा समिति (पीएसी) ने टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनिमितता मामले में भूमिका पर चर्चा के लिए चार अप्रैल को कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया और टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा को बुलाया है.

सूत्रों ने बताया कि पीएसी चार और पांच अप्रैल को टू जी स्पेक्ट्रम मामले पर बैठक में चर्चा करेगी.

उच्च पदस्थ सू़त्रों ने बताया कि नीरा राडिया और रतन टाटा को चार अप्रैल को टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में चर्चा के लिए बुलाया गया है. पांच अप्रैल को चार कपंनियों स्वान टेलीकाम, रिलायंस, एयरटेल और यूनीटेक के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने को कहा गया है.

गौरतलब है कि पूर्व में आउटलुक और ओपेन मैगजिन के संपादकों से उनकी पत्रिका में प्रकाशिक रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की गई थी जो राडिया के टेलीफोन बातचीत के टेप से संबंधित थी.

Advertisement

पीएसी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और समिति के सदस्यों ने आउटलुक के संपादक विनोद मेहता और ओपेन मैगजिन के संपादक मनु जोसेफ के जवाब पर संतुष्टि जतायी थी.

राडिया से कुछ पत्रकारों एवं महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत के टेप में टेलीकाम मंत्रालय और यूपीए दो के दौरान सरकार के गठन को लेकर चर्चा होने की रिपोर्ट है. ऐसे ही टेप में राडिया और टाटा के बीच बातचीत की बात का भी खुलासा हुआ है.

Advertisement
Advertisement