पूर्व टेलीकॉम मंत्री और 2जी घोटाले के मुख्य आरोपी ए राजा ने सीबीआई कोर्ट में मामले की सुनवाई में अपने बचाव पक्ष तैयार कर लिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ए राजा कोर्ट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 2 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की जानकारी होने का आरोप लगा सकते हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि राजा सुनवाई के दौरान टेलीकॉम मंत्रालय,प्रधानमंत्री और कई उच्च अधिकारियों के बीच हुए पत्राचार का खुलासा कर सकते हैं. राजा अपने बचाव में कोर्ट को यह जानकारी दे सकते हैं कि 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन की जानकारी पीएम को थी और इसके अलावा उनके सभी फैसलों पर मनमोहन सिंह ने सहमति भी जताई थी.
राजा के बचाव पक्ष 26 दिसंबर 2007 को प्रधानमंत्री को भेजे गए एक पत्र की अहम भूमिका होगी. इस पत्र के अनुसार मनमोहन सिंह को यह जानकारी थी कि टेलीकॉम मंत्रालय 10 जनवरी 2008 की तारीख को स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रहा था.
पेशे से वकील रहे ए राजा खुद ही स्पेशल सीबीआई जज ओ पी सैनी की कोर्ट के सामने अपने केस की पैरवी करेंगे. सूत्रों की माने तो सुनवाई के दौरान पूर्व टेलीकॉम मंत्री और भी बड़े खुलासे कर सकते हैं.