बहुचर्चित 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ गिरफ्तार शाहिद उस्मान बलवा को शुक्रवार को तिहाड़ जेल भेज दिया गया. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने स्वान टेलीकॉम के प्रवर्तक बलवा को तीन मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
एक दिन पहले ही राजा को भी तिहाड़ भेज दिया गया था. डायनामिक्स बलवाज (डीबी) समूह के प्रबंध निदेशक बलवा को चार दिनों की सीबीआई हिरासत समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सीबीआई की दलीलों पर बलवा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सीबीआई के वकील अखिलेश ने कहा कि उनसे आगे पूछताछ की जरूरत नहीं है लेकिन जांच अभी पूरी नहीं हुई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है. अदालत ने तिहाड़ जेल को निर्देश दिया कि वे बलवा की उस अपील पर विचार करें जिसमें उन्होंने घर का खाना और विशेष आथरेपेडिक गद्दे तथा तकियों की मांग की है. {mospagebreak}
उनके वकील ने कहा कि बलवा के पीठ दर्द से परेशान होने के कारण उन्हें विशेष सुविधाएं दी जानी चाहिए. बलवा को आठ फरवरी को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. बलवा चौथे व्यक्ति हैं जिन्हें 2जी स्पेक्ट्रम मामले में गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई के अनुसार इस मामले में सरकारी कोष को 22 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
राजा को इस मामले में दो फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. उन पर कुछ दूरसंचार कंपनियों के पक्ष में नियमों में हेरफेर करने का आरोप है. राजा के अलावा पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरिया और उनके पूर्व सचिव आर के चंदोलिया को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सीबीआई ने एडीएजी अध्यक्ष अनिल अंबानी से कल पूछताछ की थी.