scorecardresearch
 

टेप लीक होने पर रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी

टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा ने कंपनियों के लिए सत्ता के गलियारों में समर्थन जुटाने वाली एक सख्शियत नीरा राडिया के साथ उनकी फोनवार्ताओं के टेप को लीक किए जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की शरण ली है.

Advertisement
X

Advertisement

टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा ने कंपनियों के लिए सत्ता के गलियारों में समर्थन जुटाने वाली एक सख्शियत नीरा राडिया के साथ उनकी फोनवार्ताओं के टेप को लीक किए जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की शरण ली है.

टाटा ने अपील की है कि लीक के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्यों कि इससे उनके जीवन जीने के मूलभूत अधिकार का हनन हुआ है जिसमें निजता का अधिकार भी शामिल है.

टाटा ने अपनी याचिका में कहा है कि इस टेप को लीक किया जाना उनके मूलभूत अधिकारों का हनन है. साथ ही यह एक तरह से उनकी निजी जिंदगी में दखलंदाजी है. टाटा ने अपनी याचिका में केंद्र सरकार को भी पक्ष बनाया है.

नीरा राडिया की जनसंपर्क कंपनी ही टाटा समूह का जनसंपर्क का काम देखती है. समझा जाता है कि टाटा न्यायालय के समक्ष यह तर्क देंगे कि इस टैप में कुछ बातचीत बेहद निजी है और वह जांच का हिस्सा नहीं हो सकती.

Advertisement

टाटा ने न्यायायल से अपील की है कि यह तय किया जाए कि इस लीक के लिए कौन जिम्मेदार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement