राजधानी दिल्ली के पटियाला हाउस कार्ट की सीबीआई अदालत ने 2जी केस में केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम को आरोपी बनाए जाने के मामले पर हो रही सुनवाई को 7 जनवरी तक टाल दिया है. वहीं इस केस में आज हुई जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी गवाही खत्म हो गई. स्वामी 7 जनवरी को फिर से आगे की गवाही देंगे.
सुबह स्वामी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे. उन्होंने चिदंबरम के ख़िलाफ़ तीन दस्तावेज़ पेश किए. स्वामी ने कोर्ट को अगली सुनवाई के दौरान और दस्तावेज देने की बात भी की.
अदालत में स्वामी ने जो बयान रिकॉर्ड कराया उसमें उन्होंने दो टूक कहा है कि इस मामले में ए राजा अकेले दोषी नहीं हो सकते. राजा ने ये अपराध पी चिदंबरम की मिलीभगत से किया है, जो इस वक्त देश के गृहमंत्री हैं.