सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि प्रमोटरों और 10 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों समेत 63 लोग 2जी स्पेक्ट्रम जांच के दायरे में आये हैं.
इस बीच उच्चतम न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई जांच की प्रगति पर संतोष जताया है.
2जी मामले के आरोपियों पर सुनवाई के लिए सरकार ने विशेष अदालत के गठन का समर्थन किया. कानून मंत्री ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को विशेष अदालत का गठन करने को कहा.
वहीं टाटा समूह के कंपनियों ने उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई बंद कमरे में किये जाने की अपील की है.