2जी स्पेक्ट्रम मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में गवाही देने के लिए टीना अंबानी शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. टीना अंबानी ने कोर्ट को बताया कि वो एक गृहिणी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ADAG में उनकी कोई भी भूमिका नहीं थी. हालांकि एक मौका ऐसा भी आया जब कोर्ट ने टीना अंबानी से कहा कि उनकी यादाश्त अनिल अंबानी से बेहतर है.
टीना अंबानी ने कोर्ट में स्वान टेलीकॉम के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. इसके अलावा, उन्होंने पैरट कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, एडीएई वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और एएए कंसलटेंसी जैसी कंपनियों के बारे में कुछ भी जानकारी ना होने की बात कही.
हालांकि अनिल अंबानी की पत्नी टीना ने माना कि हसीज शुक्ला और रमेश वेंकट उन्हें पैसे के लेन-देन और शेयर को ट्रांसफर के बारे में जानकारी देते थे. वे उनके कहे अनुसार फैसला करती थी. उन्होंने कोर्ट में कहा कि 2006-07 की घटनाओं के बारे में ज्यादा कुछ बता पाना मुश्किल है.
पेशी के दौरान टीना अंबानी को ADAG के कथित एसोसियेट्स कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के फोटो दिखाए गए. पर वे कई अधिकारियों नहीं पहचान पाईं.
जब कोर्ट ने टीना अंबानी से कहा कि आपकी यादाश्त अनिल अंबानी से बेहतर है. इस पर कुछ वकीलों ने प्रतिक्रिया दी कि तभी तो ये बेटर हाफ हैं.