2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक रंजीत सिन्हा से अभियोजन पक्ष के वकील को हटाये जाने के बारे में जवाबतलब किया.
समझा जाता है कि सिन्हा ने समिति से कहा है कि सीबीआई के वकील ए के सिंह और यूनीटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा के बीच बातचीत के कथित टेप की सत्यता अभी साबित होनी है. इसी कथित टेप को लेकर आरोप लगने के बाद सीबीआई ने ए के सिंह को 2जी स्पेक्ट्रम मामले से हटा दिया था.
सिन्हा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही जेपीसी के समक्ष जब पेश हुए तो उनसे विपक्षी सदस्यों ने सिंह को हटाये जाने के बारे में सवाल किये.