प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2जी मामले में जेपीसी के सामने पेश होने की मांग को खारिज कर दिया है. यशवंत सिन्हा को चिठ्ठी लिखकर उन्होंने इसका जवाब दिया है.
चिट्ठी में पीएम ने कहा है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, सारे कागजात जेपीसी के पास मौजूद हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति के बीजेपी सदस्य यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सोमवार को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया कि वे इस समिति के समक्ष उपस्थित हों.
यशवंत ने पीएम को लिखे पत्र में 2जी घोटाले के अभियुक्त और ए राजा द्वारा उन पर (प्रधानमंत्री) लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि इन आरोपों पर अपनी सफाई के लिए वह समिति के समक्ष पेश हों.
2जी: JPC पर जुबानी जंग, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
पत्र में उन्होंने कहा कि समिति के समक्ष पेश होने में उनके द्वारा दिखाई जाने वाली झिझक से यही लगेगा कि ‘कुछ छिपाया जा रहा है.’
इसके बाद कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के बीच जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गया.
यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को जेपीसी की पूरी कार्यवाही को 'विवादास्पद' कहा, वहीं कांग्रेस ने सिन्हा के इस बयान को अनुचित बताया. सिन्हा के आरोप पर जेपीसी के अध्यक्ष पी.सी. चाको ने इसे राजनीतिक चालबाजी बता डाला.