scorecardresearch
 

कुर्सी गई, अब जेल जाएंगे दयानिधि मारन?

2जी घोटाले ने डीएमके के एक और बड़े नेता की कुर्सी छीन ली. दयानिधि मारन ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया लेकिन सवाल ये कि अब आगे क्या. क्या दूसरे डीएमके नेताओं-ए राजा और कणिमोड़ी की तरह दयानिधि मारन भी जेल जाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

2जी घोटाले ने डीएमके के एक और बड़े नेता की कुर्सी छीन ली. दयानिधि मारन ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया लेकिन सवाल ये कि अब आगे क्या. क्या दूसरे डीएमके नेताओं-ए राजा और कणिमोड़ी की तरह दयानिधि मारन भी जेल जाएंगे.

कैबिनेट फेरबदल से पहले सीबीआई के स्टैट्स रिपोर्ट का मतलब  साफ है कि मारन पर कार्रवाई होगी. 2 जी और कालेधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख काफी सख्त रहा है.

साथ ही कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री ने भी संपादकों के साथ बातचीत में ये साफ किया था कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जाहिर है मारन के खिलाफ सीबीआई का शिकंजा कस सकता है. कणिमोड़ी और राजा की तरह डीएमके के एक और नेता को जेल का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement