प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोड़ी और अन्य 17 लोगों के खिलाफ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में विशेष अदालत के समक्ष आज आरोप पत्र दायर किया है.
आरोपपत्र में द्रमुख प्रमुख एम. करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल, स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के प्रवर्तकों शाहिद उस्मान बलवा तथा विनोद गोयनका का भी नाम है. आरोप है कि स्वान टेलीकॉम के प्रवर्तकों ने द्रमुक के क्लैगनार टीवी को 200 करोड़ रुपये दिए थे. इस मामले में अंतिम रिपोर्ट में 10 लोगों व नौ कंपनियों को आरोपी बनाया गया है.
ईडी ने अभियोग पत्र में इन लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोधक कानून के प्रावधानों के तहत अभियोग लगाया है. कुसेगांव फूट्र्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों आसिफ बलवा तथा राजीव अग्रवाल, बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी और क्लैगनार टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार का नाम भी आरोपियों में शामिल है.
राजा, कनिमोड़ी, शाहिद बलवा, विनोद गोयनका, आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल, करीम मोरानी तथा शरद कुमार के खिलाफ भी 2जी घोटाले में और मामले भी चल रहे हैं. सीबीआई इन मामलों में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.