scorecardresearch
 

2जी घोटाले पर फैसला: कोर्ट में समर्थकों के कंधे पर सवार हो गए ए. राजा

पटियाला कोर्ट के जज ओ पी सैनी ने जैसे ही एक लाइन का फैसला जैसे ही सुनाया. ए राजा और कनिमोझी के समर्थकों की तालियों से कोर्ट गूंज उठा. राजा के समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया.

Advertisement
X
कनिमोझी और ए. राजा (फाइल)
कनिमोझी और ए. राजा (फाइल)

Advertisement

टू-जी घोटाले में दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट का फैसला आते ही, दिल्ली से लेकर चेन्नई तक जश्न शुरू हो गया है.

पटियाला कोर्ट के जज ओ पी सैनी ने जैसे ही एक लाइन का फैसला जैसे ही सुनाया. ए राजा और कनिमोझी के समर्थकों की तालियों से कोर्ट गूंज उठा. राजा के समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया. खचाखच भरे कोर्ट रूम और कोर्ट रूम के बाहर के एरिया में लग ही नहीं रहा था कि किसी केस का जजमेंट आया है. ऐसा लग रहा था कि कोई चुनाव जीतकर कोई नेता आया है और उसके समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं.

उधर, कोर्ट का फैसला आते ही चेन्नई में जश्न का माहौल है. डीएमके नेता स्टालिन के घर पर जश्न शुरू हो गया है. कनिमोझी के घर पर आतिशबाजी हो रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

Advertisement

बता दें कि अपना सुनाते हुए कोर्ट के जज ओ पी सैनी ने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में नाकाम रहा कि दो पार्टियों के बीच पैसे का लेन-देन हुआ है. फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएमके नेता रामचंद्रन ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. यह हमारी सफलता है. डीएमके पर कोई दाग नहीं है. सब कुछ परफेक्ट है.

Advertisement
Advertisement