scorecardresearch
 

यूपी: शशि हत्‍याकांड में कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित शशि हत्याकांड में फैजाबाद की अदालत ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले के सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित शशि हत्याकांड में फैजाबाद की अदालत ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले के सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है.

Advertisement

कोर्ट ने हत्‍याकांड में बीएसपी सरकार के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक आनंद सेन, विजय सेन व सीमा आजाद को दोषी ठहराया है. इस मामले में आनंद सेन पर हत्या की साजिश रचने का आरोप था, जिसे कोर्ट ने सही पाया.

तीन साल से जेल में बंद बीएसपी नेता आनंद सेन के अलावा और दो लोग इस केस में आरोपी थे. इस घटना का खुलासा आजतक ने ही किया था. 22 अक्टूबर, 2007 की तारीख ने यूपी के सियासी हलके में खलबली मचा दी थी. इस घटना ने सूबे के एक पूर्व मंत्री को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. फैजाबाद के एससी-एसटी कोर्ट ने 17 मई, मंगलवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया.

गौरतलब है कि फैजाबाद के साकेत महाविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रही शशि चुनाव प्रचार के दौरान आनंद सेन के संपर्क में आई थी. आरोप है कि नजदीकी बढ़ने के बाद एक दिन जब आनंद सेन को यह पता चला कि शशि उसके बच्चे की मां बनने वाली है, तो विधायक ने अपने ड्राइवर विजय के जरिये शशि का काम तमाम करवा दिया.

Advertisement

इस हत्याकांड में फंसे मायावती के सिपहसालार आनंद सेन यादव का रुतबा ऐसा रहा कि मंत्री पद पर ताजपोशी जेल में रहते हुए ही हो गई थी, लेकिन जब सेन इस हत्याकांड में आरोपी बन गए, तब सीएम ने पद छीन लिया. इस कांड में आनंद सेन की महिला मित्र सीमा आजाद भी आरोपी थी. अब उनके खिलाफ भी दोष साबित हो चुका है.

Advertisement
Advertisement