उत्तरी अफगानिस्तान में एक होटल के बाहर हुए एक कार बम विस्फोट में 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. इस होटल में अक्सर विदेशियों का आना-जाना लगा रहता है.
कुंदुज प्रांत के एक प्रवक्ता मुबुबुल्ला सईदी ने बताया कि जैसे ही हमलावर ने कार में विस्फोट किया, वैसे ही दो अन्य आतंकवादी होटल के भीतर घुस गए. पुलिस और हमलावरों के बीच दो घंटे तक मुठभेड़ चली.
सईदी ने बताया, ‘जैसे ही हमलावर ने खुद को उड़ाया, वैसे ही विस्फोट से सब कुछ दहल गया.’ उन्होंने बताया कि विस्फोट में होटल के तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि अफगान पुलिस के एक जवान समेत 10 लोग घायल हो गए.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.