बिहार के गया और जहानाबाद जिले में छापेमारी कर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
नगर पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस और विशेष कार्य बल ने गया में डेल्हा थाना क्षेत्र में तीन स्थानों तथा पड़ोसी जिले जहानाबाद में नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि छापेमारी में 25 बोरा विस्फोटक, पांच गैलन द्रवित विस्फोटक (क्लेमोर माइंस), दो पिस्तौल और तीन देशी बम, करीब पौने पांच लाख रुपये नकद बरामद किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.