उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए और हथियारों तथा गोलाबारूद का जखीरा बरामद हुआ.
पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि नक्सल विरोधी विशेष अभियान दल के साथ मिल कर पुलिस ने नौगुड़ा वन क्षेत्र में एक माओवादी शिविर पर छापा मारा जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन माओवादियों के शव मिले हैं. मुठभेड़ में एक अन्य माओवादी के मारे जाने और कुछ अन्य के घायल होने की आशंका भी है.
सिंह के अनुसार, अन्य माओवादी घने जंगल में भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस को शिविर से हथियारों और गोलाबारूद का एक जखीरा भी मिला है.