बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में दरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन देसी कट्टा और 17 गोलियां बरामद की.
अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजय सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा गांव की घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद भाकपा माओवादी के दो कट्टर नक्सलियों शिवपूजन राय और रामकिशोर राम तथा एक अन्य नक्सली मुनचुन साह को गिरफ्तार किया. दो अन्य नक्सली अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहे.
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से तीन देसी कट्टा औीर 17 गोलियां बरामद की गयी है.
सिंह ने बताया कि नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों पर तीन चक्र गोलीबारी की गयी जिसका जवाब सुरक्षा बलों की ओर से दिया गया. सुरक्षाबलों ने भी 11 चक्र गोलीबारी की जिससे घायल नक्सलियों को पकड़ने में सहायता मिली.
इस अभियान का नेतृत्व भी संजय सिंह ने ही किया.