scorecardresearch
 

चिकित्सा क्षेत्र में 3 वैज्ञानिकों को मिला नोबेल पुरस्कार

चिकित्सा के क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों को को प्रतिरोधक प्रणाली के क्षेत्र में उनके असाधारण कार्य के लिए संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी. निर्णायकों के अनुसार इन वैज्ञानिकों के काम से कैंसर तथा अन्य रोगों के उपचार की नयी संभावना खुली हैं.

Advertisement
X

चिकित्सा के क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों को को प्रतिरोधक प्रणाली के क्षेत्र में उनके असाधारण कार्य के लिए संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी. निर्णायकों के अनुसार इन वैज्ञानिकों के काम से कैंसर तथा अन्य रोगों के उपचार की नयी संभावना खुली हैं.

Advertisement

पुरस्कार पाने वालों में अमेरिका के ब्रूस ब्यूटलर, लक्जमबर्ग के जूल्स हॉफमैन और कनाडा के राल्फ स्टिनमैन शामिल हैं. निर्णायक मंडल ने एक बयान में कहा है, ‘इस साल के नोबेल पुरस्कार सम्मानित वैज्ञानिकों ने प्रतिरोधक प्रणाली को सक्रिय करने के प्रमुख मूल सिद्धांतों की खोज कर उसके बारे में हमारी समझ में भारी बदलाव कर दिया है.’ तीनों वैज्ञानिकों को प्रतिरक्षा विज्ञान में उनके कार्य के कारण यह सम्मान मिला है.

प्रतिरक्षा प्रणाली मानव शरीर की सबसे जटिल प्रणाली है. जीवाणुओं और विषाणुओं के शरीर में प्रवेश करने पर प्रतिरक्षी अणुओं और मारक कोशिकाओं को संकेत करना इस प्रणाली का मुख्य कार्य होता है. इस प्रणाली को समझने से नई दवाओं के निर्माण, प्रतिरोधक प्रणाली में आने वाली समस्याओं जैसे दमा, रूमेटॉइड आर्थराइटिस (उतकों और अंगों को प्रभावित करने वाला गठिया) आदि बीमारियों का सरल इलाज खोजना आसान होगा.

Advertisement

निर्णायक मंडल का कहना है, ‘इनके कार्य ने संक्रमण, कैंसर और इंफ्लैमेटरी (सूजन और जलन संबंधी परेशानियां) बीमारियों के बचाव और इलाज के लिए नए आयाम खोल दिए हैं.’ पुरस्कार की आधी राशि ब्यूटलर और हॉफमैन को ग्राही प्रोटीनों की खोज करने के लिए कुल पुरस्कार राशि का 50 प्रतिशत यानी एक करोड़ स्विडिश क्रोनोर (14 लाख 80 हजार अमेरिकी डॉलर) मिलेगा. यह प्रोटीन शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया प्रणाली के पहले स्तर को सक्रिय करते हैं.

‘डेंड्रिटिक्स’ कोशिकाओं की खोज करने के लिए स्टिनमैन को पुरस्कार की शेष 50 प्रतिशत राशि यानी एक करोड़ स्विडिश क्रोनोर (14 लाख 80 हजार अमेरिकी डॉलर) प्रदान की जाएगी. ‘डेंड्रिटिक्स’ कोशिकाएं प्रतिरक्षा प्रणाली को शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बगैर हानिकारक सूक्ष्म-जीवों को पहचानने और उनपर हमला करने के संकेत देती है. तीनों वैज्ञानिकों को 10 दिसंबर को स्टॉकहोम में एक औपचारिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement