scorecardresearch
 

तमिलनाडु सब इंस्पेक्टर हत्याकांड में 3 गिरफ्तार

तमिलनाडु के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में तीन लोगों कोगिरफ्तार किया गया है. सब इंस्पेक्टर की मौत को लेकर ऐसे आरोप लगाए जा रहेहैं कि राज्य के दो मंत्री सड़क पर जिंदगी और मौत से संघर्ष करते सबइंस्पेक्टर को देखते रहे लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की. इसके बाद यह विवादछिड़ गया कि दम तोड़ते सब इंस्पेक्टर को समय पर सहायता उपलब्ध नहीं करायीगयी.

Advertisement
X

तमिलनाडु के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सब इंस्पेक्टर की मौत को लेकर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि राज्य के दो मंत्री सड़क पर जिंदगी और मौत से संघर्ष करते सब इंस्पेक्टर को देखते रहे लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की. इसके बाद यह विवाद छिड़ गया कि दम तोड़ते सब इंस्पेक्टर को समय पर सहायता उपलब्ध नहीं करायी गयी.

घटनास्थल का दौरा करने वाले राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के राधाकृष्णन ने तिरूनवेल्ली में संवाददाताओं को बताया कि हत्याकांड के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुरूवार को 44 वर्षीय वेत्रीवेल को एक पारिवारिक विवाद को लेकर एक गिरोह के सदस्यों ने गलत पहचान के चलते मार डाला था.

हमलावर वेत्रीवेल को एक अन्य सब इंस्पेक्टर सिवासुब्रमण्यन समझ बैठे थे. राधाकृष्णन ने बताया कि सिवासुब्रमण्यम की पत्नी सिवगामी समेत 11 लोगों की तलाश की जा रही है जिन्हें गिरोह वास्तव में निशाना बनाना चाहता था. गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में सिवसुब्रमण्यम का रिश्तेदार कंडासामी और सिवगामी का रिश्तेदार एक 62 वर्षीय सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर भी शामिल है.

वर्ष 2004 में चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने वाले विशेष कार्य बल के सदस्य रहे वेत्रीवेल की मौत ने राष्ट्रीय स्तर पर सनसनी फैला दी है. अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने दोनों मंत्रियों को इस आधार पर हटाने की मांग की है कि उन्होंने पुलिस अधिकारी की मदद नहीं की.

Advertisement
Advertisement