scorecardresearch
 

ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर BSF के काफिले पर नक्सली हमला, 3 जवान शहीद

ओडिशा में बीएसएफ के काफिले पर नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के तीन जवान शहीद हो गए और 6 जख्मी हुए हैं.

Advertisement
X
नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा की फाइल फोटो
नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा की फाइल फोटो

ओडिशा में बीएसएफ के काफिले पर नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के तीन जवान शहीद हो गए और 6 जख्मी हुए हैं.

नक्सलियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट के जरिये इस हमले को अंजाम दिया है. यह हमला छत्तीसगढ़ के सुकमा से सटे ओडिशा के मल्कानगिरी के पास चित्रकोंडा इलाके में हुआ है. माओवादियों ने बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाकर बारुदी सुरंग विस्फोट को अंजाम दिया.

हमले के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में भेजा गया है. सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरकर तलाशी ले रहे हैं. छत्तीसगढ से सटा ओडिशा का ये इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है और नक्सिलयों ने पहले भी इस इलाके में सुरक्षाबलों पर कई हमले किए हैं.

Advertisement
Advertisement