केरल के कोल्लम स्थित पुत्तिंगल मंदिर में रविवार को आतिशबाजी से लगी आग के मामले में नया मोड़ आया है. मंदिर के पास विस्फोटकों से भरे तीन कार बरामद की गई हैं. जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन कारों के मालिक का नाम एसएस तुषार, सुरेंद्रन केएल और स्टालिन अलमेडा हैं. उनसे पूछताछ की कोशिश की जा रही है.
3 cars with explosives found near Kerala's Puttingal temple. Owners of the cars are identified as SS Thushara, Surendran KL & Stalin Almeda
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
देवासम बोर्ड के अधीन नहीं है पुत्तिंगल मंदिर
इससे पहले केरल के देवासम एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पुत्तिंगल मंदिर निजी संपत्ति है. यह सरकार के देवासम बोर्ड के अधीन नहीं आता है. इसलिए सरकार की ओर से गंभीरता के साथ मामले
की निगरानी की जा रही है. बोर्ड पटाखों के इस्तेमाल की व्यवस्था भी बदलने पर विचार कर रही है.
मृतकों में तमिलानाडु के दो श्रद्धालु
विभाग की ओर से बताया गया है कि आग लगने से मौत के शिकार हुए लोगों में तमिलनाडु के दो श्रद्धालु भी शामिल हैं. सभी मृतकों के आश्रितों को सरकार की ओर से मुआवजा दिए जाने
की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. बोर्ड ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए दिल्ली से आए डॉक्टरों ने कहा है कि फिलहाल इस मामले में केंद्र से मदद की जरूरत नहीं है. इलाज में लगे राज्य
के डॉक्टर्स बेहतर कोशिश कर रहे हैं.
नहीं दी थी आतिशबाजी की इजाजत
मामले को देख रहे वीएस शिवकुमार ने बताया कि दिल्ली से आए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम भी बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट कलक्टर की ओर से आतिशबाजी की
इजाजत नहीं दी गई थी. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पटाखों पर बैन के लिए हाई कोर्ट में सुनवाई
दूसरी ओर केरल हाई कोर्ट के जस्टिस चिदंबरेश ने कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर इस मामले को देखते हुए पटाखों पर पाबंदी लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि पत्र को जनहित
याचिका के तौर पर देखा जाए. कोर्ट इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा.