तमिलनाडु के तिरूनेलवेली में एक निर्माणाधीन चर्च गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए. घटना मंगलवार रात की है.
Under construction church wall collapsed in Palayamkottai (TN) yesterday, three dead. Rescue operations underway. pic.twitter.com/Rp57HnpnIF
— ANI (@ANI_news) May 28, 2015
पुलिस, फायर ब्रिगेड और सुरक्षा अधिकारियों को शक है कि गलत ढंग से बनाए गए चबूतरे की वजह से यह हादसा हुआ होगा. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह चर्च जेवियर नगर में चर्च ऑफ साउथ इंडिया की ओर से बनवाया जा रहा था.