मुंबई के पत्रकार जे. डे हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें दो लोगों की गिरफ्तारी मुंबई से, जबकि एक को पुणे गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद करने का दावा किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों का ताल्लुक छोटा शकील गिरोह से बताया जा रहा है.
अभी यह पता नहीं चल सका है कि आखिर किसके इशारे पर जे. डे को तीन मिनट के अंदर गोलियों से छलनी कर दिया गया. वैसे पुलिस अब उन लोगों को भी ढूंढ रही है, जो इस वारदात के चश्मदीद हैं. लेकिन जे. डे के सभी हत्यारे कब पकड़े जायेंगे, इसका जवाब मुंबई में किसी भी पुलिस अधिकारी के पास फिलहाल नहीं है.