असम के कोकराझार जिले में आज एनडीएफबी (सोंगबीजीत) उग्रवादियों के हमले में तीन लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए.
विरोधी धड़े के इन उग्रवादियों ने दोपहर पौने एक बजे के आसपास असम-बंगाल सीमा के इर्दगिर्द मोरनोई चाय बागान में एक पुल के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहे ट्रक पर गोलियां चलाईं.
गोलीबारी में ट्रक ड्राइवर और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक की पहचान राजीव मूसाहारी के रूप में हुई है और श्रमिकों के नाम असातुन बीबी और अशाबुल शेख हैं.
घायलों की पहचान अयूफ रहमान के तौर पर हुई है और उसे अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है. कोकराझार में 24 अप्रैल को मतदान होना है.