scorecardresearch
 

आर्मी डे रिहर्सल में हादसा, हेलिकॉप्टर का हुक टूटने से गिरे जवान

ध्रुव हेलिकॉप्टर से उतरने की रिहर्सल कर रहे 3 तीन जवान अचानक से ऊपर से नीचे गिरे. हालांकि, आर्मी ने किसी को भी गहरी चोट लगने की आशंका से मना किया है.

Advertisement
X
संकेतात्मक फोटो
संकेतात्मक फोटो

Advertisement

भारतीय सेना आने वाली 15 जनवरी को अपना आर्मी डे मनाएगी. इस दिन खास परेड निकाली जाती है. इसी की तैयारियों में जुटे कुछ जवानों के साथ नई दिल्ली में एक हादसा हो गया. ध्रुव हेलिकॉप्टर से उतरने की रिहर्सल कर रहे 3 तीन जवान अचानक से ऊपर से नीचे गिरे. हालांकि, आर्मी ने किसी को भी गहरी चोट लगने की आशंका से मना किया है. सेना ने कहा है कि सभी जवान सुरक्षित हैं.

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ध्रुव हेलिकॉप्टर से जवान उतर रहे हैं, लेकिन तभी एकदम से एक जवान नीचे गिर जाता है. ये हादसा मंगलवार का बताया जा रहा है. हादसा हुक के टूटने के कारण हुआ था.

सेना दिवस मनाने की परंपरा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में 1949 से शुरू की गई.इससे पहले ब्रिटिश मूल के फ्रांसिस बूचर बतौर सेना प्रमुख थे. तब से हर वर्ष सेना के सभी कमांड हेडक्वार्टर और देश की राजधानी दिल्ली में आर्मी परेड और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

Advertisement

इस अवसर पर आयोजित परेड और हथियारों के प्रदर्शन का उद्देश्य दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराना और देश के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है.

Advertisement
Advertisement