उत्तर-पश्चिम दिल्ली इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी.
अगिनशमन अधिकारियों ने बताया कि रोहिणी सेक्टर 6 में रविवार रात ढही इस चार मंजिला निमार्णाधीन इमारत से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इमारत के मलबे को हटा दिया गया है. रविवार शाम साढ़े आठ बजे ढही यह इमारत बाबासाहेब अम्बेडकर अस्पताल के पीछे बन रही थी.