उपनगरीय मुंबई में कांजुर मार्ग के निकट एक शौचालय के चैंबर की सफाई करने के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और तीन बीमार हो गए.
पुलिस ने बताया कि सभी छह लोग ठेका पर काम करने वाले श्रमिक थे और वे 30 फुट गहरे और 100 फुट चौड़े शौचालय के चैंबर की ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के निकट सफाई कर रहे थे.
मरने वालों की पहचान समीन प्रधान (32), राजेश कुमार विश्वास (30) और दानिश कुमार (30) के रूप में की गई है.