कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरुवार को हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईरानी ने एक झूठ दबाने के लिए तीन झूठ बोले.
Kal Smriti Irani ji ne ek jhoot dabaane ke liye, teen teen jhoot bole-Randeep Surjewala,Congress pic.twitter.com/qqKQL9uRBh
— ANI (@ANI_news) January 21, 2016
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शिक्षा मंत्री का रवैया शर्मनाक है. सुरजेवाला ने कहा कि ईरानी ने तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया और जनता को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की मानसिकता दलित विरोधी है.
सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय को बर्खास्त करने की अपील की. साथ ही हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अप्पाराव को हटाए जाने की भी मांग की.
Smriti Irani ji and Bandaru Dattatreya ji should be sacked immediately-Randeep Surjewala,Congress pic.twitter.com/TE0TVJrNn8
— ANI (@ANI_news) January 21, 2016
बीजेपी का आरोप मामले को राजनीतिक रंग दे रही है कांग्रेस
बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह एक छात्र की मौत को लेकर राजनीति कर रही है. बीजेपी ने जोर दिया कि रोहित वेमुला की आत्महत्या और हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा रोहित और अन्य छात्रों के खिलाफ एक शिकायत पर कार्रवाई के बीच कोई संबंध नहीं है. कांग्रेस द्वारा स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय के इस्तीफे की मांग के बाद बीजेपी अपने दोनों मंत्रियों के बचाव में उतर आई है.