scorecardresearch
 

दलित युवक के दोनों हाथ और पांव काटे

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के मलावर थाना अंतर्गत ग्राम पगारी बंगला में शनिवार सुबह तीन लोगों ने कुल्हाड़ी और फरसे से एक दलित युवक दोनों हाथ, पैर काट दिये. युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिसे भोपाल भेजा गया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश

Advertisement

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के मलावर थाना अंतर्गत ग्राम पगारी बंगला में शनिवार सुबह तीन लोगों ने कुल्हाड़ी और फरसे से एक दलित युवक दोनों हाथ, पैर काट दिये. युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिसे भोपाल भेजा गया है.

पुलिस के अनुसार पगारी बंगला ग्राम के दलित युवक जगदीश (27)  ने कोई 15 दिन पूर्व अपने खेत से विद्युत मोटर चोरी किये जाने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई थी. उसने ग्राम के ही तीन लोगों पर विद्युत मोटर चोरी किये जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर अर्जुन  ठाकुर, शिवा गुर्जर और मदन ने कुल्हाड़ी और परसे से हमला कर युवक जगदीश के दोनों हाथ और दोनों पैर काट दिये. युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिये भोपाल भेजा गया है.

Advertisement

इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement