scorecardresearch
 

नागपुर ATS ने ISIS में भर्ती होने जा रहे तीन संदिग्धों को पकड़ा

शनिवार की सुबह नागपुर एयरपोर्ट से महाराष्ट्र एटीएस और तेलंगाना पुलिस के साझा ऑपरेशन में तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है. इन तीनों पर शक है कि ये आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने जा रहे थे.

Advertisement
X
आतंकी संगठन ISIS
आतंकी संगठन ISIS

शनिवार की सुबह नागपुर एयरपोर्ट से महाराष्ट्र एटीएस और तेलंगाना पुलिस के साझा ऑपरेशन में तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है. इन तीनों पर शक है कि ये आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने जा रहे थे.

Advertisement

 

 

गौरतलब है कि पकड़े गए तीनों संदिग्ध हैदराबाद में फाइनल ईयर के छात्र हैं. इन्होंने गुरुवार को अपना घर छोड़ा और सड़क मार्ग से नागपुर के लिए निकले. नागपुर से इन्हें श्रीनगर के लिए फ्लाइट लेनी थी. तीनों छात्रों के परिवार ने शुक्रवार को ही इनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई.

इसके बाद तेलंगाना पुलिस ने महाराष्ट्र एटीएस को सूचना दी कि ये संदिग्ध नागपुर के लिए निकले हैं. महाराष्ट्र एटीएस ने शनिवार सुबह नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीनों संदिग्धों को पकड़ा. इन तीन छात्रों में से दो से पहले भी पुलिस पहले भी पूछताछ कर चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement