दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी क्लास की तीन बच्चियां यौन शोषण का शिकार हुई हैं. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
गुस्साए माता-पिता ने गुरुवार को पश्चिम दिल्ली के छवला स्थित स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि स्कूल की लाइब्रेरी में एक पुस्तक विक्रेता ने उनकी बेटियों का यौन शोषण किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है. दूसरी ओर स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं है.