बिड़ला विज्ञान केंद्र के निदेशक बीजी सिद्धार्थ ने यहां कहा कि 15 जनवरी के सूर्य ग्रहण के अलावा इस साल तीन ग्रहण और पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 26 जून को आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जिसके बाद 11 जुलाई को पूर्ण सूर्य ग्रहण पड़ेगा. हालांकि ये भारत में नहीं देखे जा सकेंगे.
साल के अंतिम ग्रहण के तौर पर 21 दिसंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ेगा, जिसे भारत में देखा जा सकेगा.