छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर हथियार और विस्फोटक सामाग्री बरामद की.
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि जिले के रावघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत निब्रा गांव के जंगल में जिला पुलिस बल, विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया तथा उनसे हथियार और विस्फोटक सामाग्री बरामद की.
यादव ने बताया कि निब्रा के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना पर रावघाट थाना से पुलिस दल रवाना किया गया था. पुलिस दल जब जंगल पहुंचा तब नक्सली वहां से भागने लगे. पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की और तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों से एक भरमार बंदूक, बारूदी सुरंग, डेटोनेटर और वायर समेत अन्य नक्सल समाग्री बरामद की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि तीनों नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र के विभिन्न थानों में हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.