गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एक ओर अपने राज्य की प्रगति का गुण गाते फिर रहे हैं वहीं उनके ही राज्य के भावनगर में रेलवे क्वार्टर के पास एक परिवार के तीन सदस्यों ने गरीबी से परेशान होकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है.
डेल्टा ‘बी’ डिवीजन के पुलिस निरीक्षक वी पी परमार ने कहा, ‘आर्थिक तंगी से परेशान होकर आशा परमार (35) ने अपनी बेटियों जयश्री (नौ) और भविका (चार) के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.’
पुलिस ने बताया कि आशा के पति की हाल में टीबी से मौत हो गई थी जिसके बाद से आशा के लिए घर की आर्थिक जिम्मेदारियां संभालना मुश्किल हो गया था. आशा को तीन बेटियां और एक बेटा था लेकिन घटना के समय एक बेटी और बेटा घर पर नहीं थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आशा के ससुर मेरामा परमार (63) ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.