बिहार के जहानाबाद जिले में मखदुमपुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर नेर गांव के समीप एक ट्रक और आटो की मंगलवार देर रात टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मखदुमडीह गांव निवासी नजमा अंसारी, पप्पू अंसारी और मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है. परिवार के पांच लोग गया से विवाह के सामान की खरीदारी कर टेंपो से लौट रहे थे. घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया. ट्रक जब्त कर लिया गया है.