बिहार के मुजफ्फरपुर और मधुबनी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो बच्चियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग झुलस गए.
पुलिस के अनुसार मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाने के पट्टीटोल लक्ष्मीपुर गांव में जेनरेटर के करंट से दो बच्चियों फुल कुमारी और पूजा कुमारी की मौत हो गई. एक अधिकारी के अनुसार दुर्गा पूजा पंडाल देखकर लौट रही दो बच्चियां जनरेटर के नंगे तार में उलझ गई जिससे उनकी मौत हो गई.
मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र में एक दुर्गा पूजा पंडाल पर बिजली के तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग झुलस गए.
बरूराज थाने के प्रभारी आऱ क़े शर्मा ने सोमवार को बताया कि फुलवरिया चौक पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में लोग पूजा कर रहे थे कि अचानक ही पंडाल पर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान रामउदय सिंह के रूप में की गई है.
उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया है, जिनमें दो की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है. इधर, तिरहुत क्षेत्र विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक ने बताया कि घटना की जांच कराई जाएगी.