देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. तीन नाबालिग बहनों ने अपने ही फूफा पर बलात्कार का आरोप लगाया है.
पीड़ित बहनों के मुताबिक उनके फूफा को कोई लड़का नहीं था, जिस कारण वो लड़का पाने की चाहत में तीनों बहनों के साथ पिछले सात महीनों से बलात्कार कर रहा था. इस घिनौने काम के लिए बुआ खुद तीनों बहनों को तैयार करवाकर अपने पति के पास भेजती थी. बहनों ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
'बुआ कहती थी कि ऐसा करने से तुम्हारी हाइट बढ़ेगी'
पीड़ित नाबालिग बहनों की उम्र 17, 15 और 13 वर्ष है. ये तीनों अपने फूफा के घर ओशिवारा इलाके में रहती थी. मूल रूप से बिहार का रहने वाला ये परिवार दो साल पहले ही मुम्बई आया था. ये तीनों लड़कियां फूफा की दो बच्चियों की देखभाल भी कर रही थीं. लेकिन बुआ और फूफा ने लड़का पाने की चाहत में इन लड़कियों के साथ ऐसी दरिंदगी की कि इंसानियत शर्मसार हो गई. बुआ बारी-बारी से इन बहनों अपने पति के हवाले करती रही. वह शुरुआत में तो ये कहती रही कि इस तरह करने से तुम्हारी हाइट बढ़ेगी, तुम सुन्दर लगोगी और तुम्हारी अच्छी जगह शादी हो जायेगी. लकिन बाद में बोलने लगी कि मुझे तुमसे एक बेटा चाहिए.
मना करने पर पिटाई करती थी बुआ
पीड़ित लड़कियों के मुताबिक जब कभी वो जाने के लिए मना करती थीं तो बुआ उनके साथ मारपीट भी करती थी. साथ ही एक बार नहाते वक्त बुआ में छोटी बहन की मोबाइल से वीडियो भी निकाल ली थी.
'ब्लू फिल्म दिखाती थी बुआ'
पीड़ित लड़कियों ने ये भी बताया कि फूफा के पास भेजने से पहले बुआ उन्हें ब्लू फिल्म भी दिखती थी. खुद भी शराब पीती थी और उन्हें भी पीने के लिए मजबूर करती थी. साथ ही धमकाती रहती थी कि ये बात किसी को नहीं बताएं.
लकिन जब एक दिन छोटी बहन अपने पिता से मिलने गई तो वहां उसने सारी बातें बता दी. हालांकि जब पिता ने इस बारे में और दोनों बहनों से पूछताछ की तो पहले दोनों बहनों ने कुछ नहीं बताया. लेकिन जब पिता ने थोड़ी सख्ती बरती तो दोनों बहनों ने फूफा के दरिंदगी के बारे में बताया. सच्चाई का पता चलते ही पिता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपने जीजा समीर हुसैन और अपनी बहन रेशमा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.