scorecardresearch
 

मुंगेर जिले में 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार

बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को तीन संदिग्ध हथियार तस्करों को अवैध हथियारों की खेप ले जाते गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को तीन संदिग्ध हथियार तस्करों को अवैध हथियारों की खेप ले जाते गिरफ्तार कर लिया. मुफस्सिल थाने के प्रभारी भरत भाई ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक अम्बेसडर कार से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

तस्करों के पास से चार अवैध पिस्तौल, दो देसी कट्टे और कुछ कारतूस बरामद किए गए. गिरफ्तार तस्करों के नाम मोहम्मद साजिद, मोहम्मद कासिम और महबूब आलम है, जो मुंगेर के ही बरदह क्षेत्र के निवासी हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों ने स्वीकार किया है वे हथियारों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ और मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement