scorecardresearch
 

असमः उल्फा (आई) के तीन उग्रवादी मारे गये

असम के गोलपाड़ा जिले में उल्फा (आई) के तीन उग्रवादियों की उस वक्त मौत हो गये जब बम बनाते वक्त वह फट गया.

Advertisement
X
असम
असम

असम के गोलपाड़ा जिले में उल्फा (आई) के तीन उग्रवादियों की उस वक्त मौत हो गये जब बम बनाते वक्त वह फट गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने असम-मेघायल से लगे मुंगरेंग में एक ग्रामीण के वहां जबरन ठहरते हुए बम बनाना शुरू किया जिसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस्तेमाल किया जाना था.

मारे गये उग्रवादियों में दो की पहचान कंदेश्वर राभा और बाबुल राभा के रूप में की गयी है. मौके से एक हथगोला, एक पिस्तौल, गोलाबारूद और दस्तावेज बरामद किये गये हैं.

Advertisement
Advertisement