scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में 3 साल के भारतीय बच्चे की मौत

ऑस्ट्रेलिया में तीन साल के एक भारतीय बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे के घरवालों का कहना है कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी हुई है क्योंकि बच्चा घर से गायब हो गया था.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया में तीन साल के एक भारतीय बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे के घरवालों का कहना है कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी हुई है क्योंकि बच्चा घर से गायब हो गया था.

Advertisement

मेलबर्न पुलिस भी इस घटना को संदिग्ध मान रही है, लेकिन उसका कहना है कि हड़बड़ी में किसी नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं होगा. बच्चे का नाम गुरशन है और वो गुरुवार से ही मेलबर्न में अपने घर से गायब हो गया था. उसके गायब होने के 6 घंटे बाद ही पुलिस को उसकी लाश मिली.

पुलिस का कहना है कि ऑटोप्सी की रिपोर्ट से मौत की वजह का पता नहीं चल पा रहा है. घटना मेलबॉर्न के लालोर इलाके की है. बच्चा घर से उस वक्त गायब हुआ, जबकी उसकी मां नहा रही थी.

बाथरूम से निकलकर मां ने देखा कि बच्चा घर में नहीं है और सिक्योरिटी डोर भी खुला हुआ है. गुरशन का परिवार पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला है. ये लोग तीन महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. गुरशन की मां हरप्रीत वहीं पढ़ाई करती हैं.

Advertisement
Advertisement