देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.50 PM:कैग को अपनी पद्धति, कार्यप्रणाली समझानी चाहिए: कांग्रेस.
10.20 PM: मोदी ने ‘वाल स्ट्रीट’ जर्नल में यह भी माना: गुजरात का स्वास्थ्य सूचकांक चिंताजनक हैं.
09.55 PM: लश्कर, हूजी से संपर्क रखने वाले 11 संदिग्ध कर्नाटक में गिरफ्तार.
09.35 PM: मनमोहन ने जरदारी की भेंट, 26/11 हमले पर पाक में मुकदमे को जल्द पूरा करने का डाला दबाव.
09.20 PM: देश पर आंतरिक और बाह्य दोनों प्रकार के खतरे मंडरा रहे हैं : जनरल वीके सिंह.
09.00 PM: तेहरान में मनमोहन-जरदारी की बैठक खत्म, करीब 30 मिनट चली बैठक, एस. एम. कृष्णा और शिवशंकर मेनन भी थे मौजूद.
08.14 PM: अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आठ शीर्ष स्वयंभू कमांडरों पर प्रतिबंध लगाया.
07.24 PM: पटना में 25 किलो चरस जब्त, चरस की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये.
07.20 PM: पाक कलाकारों व एमएनएस के मुद्दे पर आशा भोंसले ने कहा कि मैं न तो नेता हूं, न राजनीति आती है: उन्होंने कहा कि मैं राज ठाकरे का सम्मान करती हूं.
07.14 PM: वाल स्ट्रीट जनरल ने नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू हटाया.
06.06 PM: बयान वापस लें नरेंद्र मोदी: पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष गिरिजा व्यास.
06.05 PM: अर्जुन मोडवाडिया ने कहा, बयान वापस लें नरेंद्र मोदी.
05.38 PM: दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले की आरोपी अरुणा चड्ढा की न्यायिक हिरासत गुरुवार को 11 सितम्बर तक बढ़ा दी.
05.08 PM: जयपुर में बाढ़ पीड़ितों ने सोनिया गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सोनिया गांधी की सुरक्षा में चूक हुई. प्रदर्शनकारियों ने सोनिया की कार के आगे पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया.
05.00 PM: दिल्ली में 22 मई, 2005 को दो सिनेमाघरों लिबर्टी औ सत्यम में हुए बम धमाकों के आरोपी जग्तार सिंह हवारा ने गुनाह कबूल किया. इन धमाकों के वक्त सिनेमा घर में जो बोले सोनेहाल फिल्म चल रही थी.
04.18 PM: एनआरएचएम केस: सीबीआई ने 3 नए केस दर्ज किए, सीबीआई ने 6 जगहों पर छापेमारी की.04.15 PM: बिहार में पटना-राजगीर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कई लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा हरनौत स्टेशन के पास हुआ.
03.38 PM: गृह मंत्रालय ने बल्क एसएमएस से प्रतिबंध हटाया.
02.27 PM: तेहरान में नाम सम्मेलन में मनमोहन सिंह ने कहा, सीरिया में शांति का मुद्दा अहम.
12.47 PM: गुजरात में जामनगर के पास भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर टकरा गए. हादसे मे 9 लोगों की मौत हो गई है. जामनगर में वायुसेना का अभयास चल रहा है.
12.32 PM: दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 3 लोग मलबे में दब गए जबकि 5 लोग घायल हो गए.
12.27 PM: भूमि अधिग्रहण बिल मसला जल्द सुलझाया जाएगाः राहुल गांधी.
12.24 PM: BJP, कांग्रेस दोनों के खिलाफ गुरुवार को संसद में प्रदर्शन करेंगे मुलायम सिंह यादव.
12.15 PM: फिर हंगामे की भेंट चढ़ी संसद, कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित.
11.55 AM: गीतिका सुसाइड मामले में आरोपी गोपाल कांडा जेल के अस्पताल में भर्ती, हाई बीपी की शिकायत.
11.36 AM: दिल्ली मेट्रो की पावर लाइन में खराबी के कारण मेट्रो ट्रेनें लेट चल रही हैं. केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर के रूट पर मेट्रो करीब आधे घंटे की देरी से चल रही है.
11.03 AM: कोयला घोटाले पर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित.
10.53 AM: लालकृष्ण आडवाणी के दफ्तर में बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी बीजेपी.
10.47 AM: NCP नेता तारिक अनवर ने कहा है कि स्वास्थ्य के मुद्दे पर गुजरात नाकाम है और नरेंद्र मोदी अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.
10.20 AM: कुपोषण पर नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना. जगदंबिका पाल ने कहा, राज्य सरकार क्या कर रही है.
तस्वीरों में देखें नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफरनामा
10.00 AM: उत्तर प्रदेश के NRHM घोटाले में सीबीआई ने 3 नए केस दर्ज किए.
09.00 AM: आतंकी गतिविधियों के शक में बैंगलोर-हुबली से 10 लोग गिरफ्तार. यूपी, बैंगलोर ओर दिल्ली पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक पत्रकार भी शामिल है. इन लोगों के पास से कई कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए गए हैं.
07.25 AM: नाम समिट में मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी की आज होगी मुलाकात, भारत उठाएगा आतंकवाद का मसला.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.20 AM: मुंबई हमले पर पाकिस्तान ने फिर दिखाया टालू रवैया, तेहरान में पाक विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने अलापा सबूतों का राग.
07.15 AM: कोलगेट पर मचे हंगामे के बीच सरकार का माइंडगेम, विपक्ष के शोरगुल के दौरान कई अहम बिल पास कराने का इरादा.
07.10 AM: एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई ने फिर मारे छापे, 4 नए केस दर्ज करने के बाद यूपी के कई शहरों में छापामारी.
07.05 AM: चलती कार में गैंगरेप की वारदात से फिर दहली दिल्ली, नाबालिग से रेप केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, लेकिन 6 अभी तक फरार.