उत्तर प्रदेश में नवसत्तारूढ अखिलेश यादव सरकार ने देर रात किये एक बडे प्रशासनिक फेरबदल में नोएडा के अध्यक्ष मोहिन्दर सिंह और 15 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये है जिनमें अभी एक दिन पहले मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाए गये अधिकारियों की नियुक्तियां भी शामिल हैं.
नियुक्ति विभाग से देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा के साथ ही उत्तर प्रदेश निर्यात निगम यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं निवेश आयुक्त के पद पर तैनात रहे मोहिन्दर सिंह को उनके पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है जबकि ग्राम विकास विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात रहे अनुराग यादव को लखनऊ का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है.
अनुराग यादव अनिल कुमार सागर की जगह लेंगे जिन्हें विकलांग कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गयी है.
स्थानान्तरित जिलाधिकारियों में कानपुर के जिलाधिकारी डा0 हरीओम को ग्राम विकास विभाग के अपर आयुक्त के पद पर भेजा गया है जबकि फैजाबाद के जिलाधिकारी ए.पी. अग्रवाल को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
छत्रपति शाहूजी महाराज (अमेठी) के जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद को फैजाबाद का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि बुलन्दशहर की जिलाधिकारी रहीं कामिनी रतन को प्रताप का जिलाधिकारी बनाया गया है.
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी नवदीप रिन्वा को बुलन्दशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि गौतमबुद्व नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी दयेश कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर भेज दिया गया है.
सीतापुर की जिलाधिकारी अमृता सोनी को बागपत का जिलाधिकारी बना दिया गया है जहां वे प्रभू नारायण सिंह की जगह लेंगी जिन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.
उन्नाव के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार द्विवेदी को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है जबकि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव रही अनामिका सिंह को उन्नाव का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
कुशीनगर के जिलाधिकारी ए.के.बर्नवाल को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि मेरठ के जिलाधिकारी अनिल कुमार तृतीय को कुशीनगर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है. बाराबंकी के जिलाधिकारी विकास गोठलवाल को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव रहीं एस.मिनिस्ती को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी पंकज कुमार नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में डाल दिये गये हैं जबकि उनकी जगह पर जौनपुर के जिलाधिकारी गौरव दयाल को तैनात कर दिया गया है. रामपुर के जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया है.
अन्य प्रमुख तबादलों में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर तैनात रहे बी.एन. गर्ग को मान्यवर कांशीराम समग्र विकास योजना एवं विकलांग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भेज दिया गया है.